संपत्ति विवाद ने इंसानियत और रिश्तों की सीमाएं लांघ दीं। बिलासपुर में एक मृतक की अस्थियां श्मशान घाट से चोरी कर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि मृतक की पत्नी और बहन ने अस्थि विसर्जन रोकने के इरादे से यह कदम उठाया। घटना के बाद मृतक के छोटे-छोटे बच्चे खाली कलश लेकर थाने पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में श्मशान घाट से अस्थियां चोरी किए जाने का मामला सामने आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि संपत्ति विवाद के चलते मृतक की पत्नी और बहन ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में बाधा डालते हुए श्मशान घाट से अस्थियां समेटकर अपने साथ ले गईं। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दोनों महिलाएं अस्थियां ले जाती नजर आ रही हैं।
मामले के अनुसार भारतीय नगर निवासी ठेकेदार आलोक ठाकरे का 15 जनवरी को निधन हो गया था। उनके माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। आलोक के निधन के बाद उनके बेटे प्रथमेश ठाकुर ने मोहल्ले के लोगों और केयरटेकर मयंक वर्मा के सहयोग से भारतीय नगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया। उस समय परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था।

अस्थि संचय से पहले पहुंचीं महिलाएं
17 जनवरी को जब परिजन और मोहल्लेवाले अस्थि संचय के लिए मुक्तिधाम जाने की तैयारी कर रहे थे, उससे पहले ही मृतक की पत्नी खुशबू ठाकुर और उसकी बहन ज्योति पाण्डेय वहां पहुंच गईं। आरोप है कि दोनों ने ठंडी पड़ चुकी चिता से अस्थियों को बटोरा और झोले में भरकर अपने साथ ले गईं।
जब प्रथमेश अपने साथियों के साथ मुक्तिधाम पहुंचे, तो अस्थियां गायब मिलीं। इसके बाद परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें दोनों महिलाएं अस्थियां ले जाती दिखाई दीं।

अस्थियां लौटाने से किया इनकार
मृतक के बच्चों ने बाद में गंगा में विसर्जन के लिए अपनी मां और बुआ से अस्थियां लौटाने की मांग की, लेकिन उन्होंने अस्थियां देने से इनकार कर दिया। इससे आहत होकर प्रथमेश और उसके छोटे भाई-बहन खाली कलश लेकर मोहल्लेवालों के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
संपत्ति हड़पने का आरोप
प्रथमेश ठाकुर ने पुलिस को बताया कि उनकी मां तीन साल पहले उन्हें छोड़कर चली गई थीं और पिता ही अकेले उनका पालन-पोषण कर रहे थे। बुआ ने भी परिवार से अलग जीवन चुन लिया था। आरोप है कि पिता की मृत्यु के बाद दोनों महिलाएं संपत्ति हड़पने की नीयत से वापस आई हैं और अंतिम संस्कार की परंपराओं में बाधा डाल रही हैं।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और पूरे घटनाक्रम की कानूनी समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि तथ्यों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
