भिलाई की जपनीत कौर ने DAV नेशनल गेम्स में रचा इतिहास….

Share Now

BY : Pranjal Yadav

Advertisement

पां जिम्नास्टिक में 5 स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया शहर का गौरव

भिलाई। स्मृति नगर भिलाई निवासी एवं बलजीत सिंह (स्टडी सर्कल वाले) की सुपुत्री जपनीत कौर ने DAV नेशनल गेम्स की पां जिम्नास्टिक स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण पदक अपने नाम कर भिलाई शहर को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।

Advertisement



जपनीत कौर की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि जपनीत की यह सफलता न केवल परिवार, बल्कि पूरे भिलाई और प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।

Advertisement



इस अवसर पर सर्व समाज कल्याण समिति के महासचिव मलकीत सिंह, जोगा राव, रिज्जू सिंह, रमन राव, डॉ. हरजिंदर सिंह सहित परिवार के सदस्य एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने जपनीत कौर की मेहनत, अनुशासन और लगन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जपनीत कौर की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और भिलाई को खेलों के मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाएगी।

Advertisement

Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *