BY : Vikash Sinha…
दिल्ली में बड़ी वारदात की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम, बिश्नोई–हैरी बॉक्सर सिंडिकेट के 5 शूटरों गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराज्यीय अपराध जगत को बड़ा झटका दिया और अनमोल बिश्नोई–हैरी बॉक्सर गैंग से जुड़े पांच शूटरों को गिरफ्तार किया.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराज्यीय अपराध जगत को बड़ा झटका देते हुए अरजू और अनमोल बिश्नोई–हैरी बॉक्सर गैंग से जुड़े पांच शूटरों को गिरफ्तार कर राजधानी में होने वाली एक संभावित बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया है. दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में तीन सनसनीखेज हत्याओं के मुख्य शूटर भी शामिल हैं. यह कार्रवाई स्पेशल सेल की टीम ने एसीपी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में दो अलग-अलग ऑपरेशनों के तहत की गई.

दिल्ली पुलिस के एडिशनल सीपी स्पेशल सेल पीएस कुशवाह ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पियूष पिपलानी, अंकुश सोलंकी, कुंवरबीर, लवप्रीत सिंह और संतोष उर्फ कपिल खत्री के रूप में हुई है. गिरफ्तार किए गए ये सभी आरोपी चंडीगढ़, पंजाब व हरियाणा में हुई चर्चित हत्याओं में वांछित चल रहे थे.




