स्वर्गीय बीरा सिंह  की स्मृति में आयोजित “20 वीं सीनियर छत्तीसगढ़ राज्य अंतर-जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला वर्ग)”  का उद्घाटन समारोह  संपन्न …

Share Now

BY : VIKAS SINHA (RAIPUR)

Advertisement

स्वर्गीय बीरा सिंह  की स्मृति में आयोजित “20 वीं सीनियर छत्तीसगढ़ राज्य अंतर-जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला वर्ग)”  का उद्घाटन समारोह  संपन्न …

भिलाई नगर 25 दिसंबर 2025:- वॉलीबॉल कॉम्पलेक्स, पंत स्टेडियम सेक्टर-1, भिलाई, में दुर्ग कॉरपोरेशन वॉलीबॉल एसोसिएशन, एस.सी. एंड सी.ए. एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय बीरा सिंह जी की स्मृति में आयोजित “20 वीं सीनियर छत्तीसगढ़ राज्य अंतर-जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला वर्ग)” के उद्घाटन समारोह  संपन्न हुआ।

Advertisement

इस अवसर पर हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष  इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ जी अस्वस्थता के कारण स्वयं उपस्थित नहीं हो सके। उनकी अनुपस्थिति में उनकी माताजी बीबी कुलवंत कौर जी के साथ सर्व समाज कल्याण समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण समारोह में सम्मिलित हुए।

उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि  पवन कुमार कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन, भिलाई इस्पात संयंत्र),CGSVA के अध्यक्ष  महेश गागड़ा , श्री विष्णु पाठक (महाप्रबंधक, टीएसडी, बीएसपी),  राजेंद्र प्रसाद (ओलंपियन एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता, डीजीएम, एस.सी. एंड सी.ए., बीएसपी),  हेम प्रकाश नायक (आयोजन सचिव एवं सचिव, सीजीएसवीए), मोहम्मद अकरम  , सतेंद्र पांडेय   विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर  कार्यपालक निदेशक पवन कुमार, महेश गागड़ा, बीबी कुलवंत कौर जी ने संबोधित करते हुए खिलाड़ियों से खेल भावना का बेहतरीन परिचय देने की बात करते हुए कहा कि आप लोग को मंच मिला है आप लोग खेल भावना का बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैच जीते।

Advertisement

इसके साथ ही सर्व समाज कल्याण समिति के महासचिव  मलकीत सिंह, उपाध्यक्ष  जोगा राव,  शाहनवाज़ कुरैशी,  अनिल चौधरी,  निर्मल सिंह ‘निम्मे’, , इंद्रजीत सिंह ‘चिंटू’,  राम हिंदरिया,  रिज्जू सिंह,  वाजिद अंसारी,  रमन सारथी,  गुरप्रीत सिंह,  पंकज शर्मा,  सुनील यादव सहित विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ी, कोच एवं सहायक स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *