BY : VIKAS SINHA (RAIPUR)


गरियाबंद। जिले में स्वीकृत सैनिक स्कूल को जिला मुख्यालय से बाहर ले जाने के निर्णय को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। इस फैसले से आक्रोशित कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को तिरंगा चौक पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि सैनिक स्कूल के लिए जिले के पांचों अनुविभागों से उपयुक्त भूमि की जानकारी मंगाई जानी थी, लेकिन यह प्रक्रिया पूरी किए बिना ही एकतरफा और संदिग्ध तरीके से स्थल चयन का फैसला लिया गया। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि आखिर जिला शिक्षा अधिकारी ने यह निर्णय कैसे लिया, और इसे पारदर्शिता के खिलाफ बताते हुए बड़ी साजिश की आशंका जताई।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों में शिक्षा विभाग के प्रति गहरी नाराजगी देखने को मिली। नेताओं ने डीईओ पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए जनप्रतिनिधियों को गुमराह करने का गंभीर आरोप लगाया और कहा कि सैनिक स्कूल जैसे प्रतिष्ठित संस्थान को लेकर लिया गया यह फैसला जिले के हितों के साथ खिलवाड़ है।

कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि स्थल आबंटन की प्रक्रिया को तुरंत निरस्त कर पारदर्शी तरीके से पुनः विचार नहीं किया गया, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। इस पूरे घटनाक्रम से जिले की राजनीति गरमा गई है
