थाना सिंघोडा पुलिस एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की अवैध मादक पदार्थ गांजा की कार्यवाही।

Share Now

BY : VIKAS SINHA (RAIPUR)

(अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।)

आरोपी के कब्जे से 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 30 लाख रूपये, घटना मे प्रयुक्त एक ऑटो क्रमांक CG 07 BR 6305 कीमती 150000 रूपये एवं 02 नग मोबाईल कीमती 20000 रूपये नगदी रकम 2000 रूपये कुल जूमला कीमती 31लाख 72 हजार रूपये की गांजा जप्त।

Advertisement

Anti Narcoties Task Force सिंघोडा की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन ,सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही, स्त्रोत के बारे मे विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। कि थाना सिंघोडा क्षेत्र में दिनांक 08/01/2026 को हमराह स्टाफ आरक्षक 799, 763, 830, 517 के साथ पुलिस अधिगृहीत वाहन क्रमांक CG 04 PG 3515 में जुर्म जरायम पतासाजी अवैध मादक पदार्थ रेड कार्यवाही वास्ते देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था

Advertisement

    ग्राम बलेंडा पहुंचे थे कि जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक ऑटो में उडीसा की ओर से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर छत्तीसगढ की ओर आ रहे हैं कि सूचना से SDOP महोदय सरायपाली को जरिये मोबाईल से अवगत कराकर मय विवेचना कीट, सील चपडा के साथ एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल पहुंचे मुखबिर द्वारा बताए सूचना के आधार पर उडिसा से आ रहे एक काला कलर पीला पट्टी सामने जय माता दी लिखा ऑटो क्रमांक CG 07 BR 6305 आया जिसमें दो व्यक्ति सवार थे जिसे रोककर पुछताछ करने पर चालक अपना नाम गोविन्द राम पिता रामायण राम उम्र 32 साल साकिन जादोपुर मंसुरीटोला थाना जादोपुर जिला गोपालगंज बिहार एवं पिछे सीट में बैठा व्यक्ति गयासुद्दीन आलम पिता फुल मोहम्मद मिया उम्र 36 साल साकिन जादोपुर मंसुरीटोला थाना जादोपुर जिला गोपालगंज बिहार का निवासी होना बताये। ऑटो वाहन के केबीन के अंदर में रखे तीन बोरियो के सामान के बारे में पुछताछ करने पर गोलमोल जबाव देने लगे जिनसे मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछने पर तीनो बोरियो के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा होना बताये तथा उक्त गांजा को बरगड उडीसा से रायपुर छ0ग0ले जाना बताये।

Advertisement

आरोपियो के कब्जे कि ऑटो क्रमांक CG 07 BR 6305 की तलाशी लिया गया जो वाहन में बने केबीन के अंदर खाखी टेप से टेंपिग किया हुआ गांजा को बाहर निकाल कर गिनती किया गया जो 35 पैकेट गांजा मिला जिसे तीन प्लास्टिक बोरियो के अंदर नमीयुक्त मनोउत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा को भरकर बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया।

मौके पर गवाहो के समक्ष तीन ‍प्लास्टिक बोरियो मे भरी हुई अवैध मादक पदार्थ गांजा का तौल किया गया जो तीन प्लास्टिक बोरियो में बोरी क्रमांक 01 से 25.100 किलोग्राम, बोरी क्रमांक 02 में 23.200 किलोग्राम, बोरी क्रमांक 03 में 11.700 किलोग्राम कुल जुमला 60 किलोग्राम गांजा होना पाया गया बाद तौल पंचनामा तैयार किया गया। आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 20(B)ii(ग) नारकोटिक्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपीयों को धारा 52(1) एनडीपीएस एक्ट की नोटिस देकर गिरफ्तारी के कारणो से अवगत कराते हुए आज दिनांक 08/01/2026 के क्रमश: 11:40, 11:50 बजे गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी की सूचना जरिये मोबाईल से परिजनो को दिया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत सम्पूर्ण कार्यवाही कर मौके पर देहाती नालसी क्रमांक 0/2026 धारा 20(B)ii(ग) नारकोटिक एक्ट के तहत् अपराध कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।

Advertisement


यह सम्पूर्ण कार्यवाही सिंघोडा पुलिस एवं Anti Narcoties Task Force टीम के द्वारा की गई


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *