50 लाख 35 हजार नगदी रकम के साथ ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश बैटिंग साईट्स में सट्टा खेलने हेतु आई.डी. उपलब्ध कराने का करते थे काम..

Share Now

BY : VIKAS SINHA (RAIPUR)

50 लाख 35 हजार नगदी रकम के साथ ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश बैटिंग साईट्स में सट्टा खेलने हेतु आई.डी. उपलब्ध कराने का करते थे काम

Advertisement

08 जनवरी को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत पाठक हॉस्पिटल रोड स्थित सिंधु भवन पार्किंग के पास चारपहिया वाहन में सवार कुछ व्यक्ति ऑन लाईन सट्टा संचालित कर रहे है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये चारपहिया वाहन को चिन्हांकित किया गया। वाहन के पास जाकर देखने पर वाहन के अंदर 04 व्यक्ति सवार थे, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम रितेश गोविंदानी, मोह. अख्तर, विक्रम राजकोरी एवं सागर पिन्जानी होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके लैपटॉप एवं मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा ऑनलाईन बैटिंग साईट्स 01. Allpanelexch.com 02. Power7777.com 03. Powerexch.com 04. Classicexch99.com के मास्टर आई.डी./आई.डी. के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा (बैटिंग) संचालित करना पाया गया, साथ ही उनके पास लाखों रूपये नगदी रकम भी था।

उक्त संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा गोलमोल जवाब देकर पुलिस टीम को लगातार गुमराह किया जा रहा था। चारों आरोपियों से जप्त मोबाईल फोन को चेक करने पर पाया गया कि आरोपी रितेश गोविंदानी एवं सागर पिंजानी ऑनलाईन सट्टा खेलने/खिलाने वालों को अलग – अलग ऑनलाईन बैटिंग साईट का मास्टर आई.डी. कमीशन बेस पर उपलब्ध कराते थे, जिसमें आरोपी मोह. अख्तर एवं विक्रम राजकोरी अन्य ग्राहकों को अलग – अलग ऑनलाईन बैटिंग साईट का आई.डी. कमीशन बेस पर उपलब्ध कराकर सभी चारों आरोपी अवैध रूप से लाभ अर्जित कर रहे थे। जिस पर आरोपी रितेश गोविंदानी, मोह. अख्तर, विक्रम राजकोरी एवं सागर पिन्जानी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 50,35,000/- रूपये, 02 नग लैपटाप, 10 नग मोबाईल फोन एवं हुंडई टक्सन कार क्रमांक सी जी 04 एन क्यू 7745 जुमला कीमती लगभग 80,00,000/- रूपये तथा पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, चेक बुक, केल्क्यूलेटर जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 06/26 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 112(2)बी.एन.एस., 66(सी) आई.टी.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

Advertisement
Advertisement

प्रकरण में आई.डी. लेकर ऑनलाईन सट्टा खेलने वाले ग्राहको के संबंध में भी जानकारी प्राप्त हुई है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। आरोपी रितेश गोविंदानी पूर्व में थाना गुढ़ियारी से बलवा, थाना तेलीबांधा से सट्टा के प्रकरण में तथा आरोपी विक्रम राजकोरी थाना बेमेतरा से हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्री के साथ पकड़े जाने पर जेल निरूद्ध रह चुके है।

Advertisement

Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *