CG: झूठी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share Now

By : vikas sinha (Raipur)

Advertisement

झूठी शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने और बाद में नाम बदलकर फरार हो गए आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए लुक-छिपकर रह रहा था, लेकिन सटीक सूचना के आधार पर जामुल पुलिस ने बलौदाबाजार जिले के गीतपुरी से उसे धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल भेज दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जामुल थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रार्थिया ने दिनांक 19 नवंबर 2025 को थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में प्रार्थिया ने बताया कि उसकी पुत्री की जान-पहचान रायपुर निवासी हेमंत अग्रवाल से थी। आरोपी ने पीड़िता को शादी का झूठा भरोसा देकर अपने साथ पत्नी की तरह रखा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए

Advertisement

बाद में जब पीड़िता आरोपी के साथ रहने से इनकार करने लगी, तो आरोपी ने उसे जबरदस्ती घर से उठाकर अपने साथ ले गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध क्रमांक 918/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85, 115(2), 64(2)(एम), 138, 351(3) एवं 89 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। मामला दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी अपने निवास स्थान से फरार हो गया और पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा। जामुल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की। विवेचना के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बलौदाबाजार जिले के गीतपुरी क्षेत्र में नाम बदलकर रह रहा है। सूचना की तस्दीक के बाद जामुल पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और घेराबंदी कर आरोपी हेमंत कुमार अग्रवाल को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

Advertisement



इसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल भेजा गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी काफी समय से पहचान छिपाकर रह रहा था, लेकिन लगातार की जा रही पतासाजी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसे पकड़ लिया गया। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक पुनितराम सूर्यवंशी, आरक्षक शौकत खान एवं ललित साहू का विशेष योगदान रहा। वरिष्ठ अधिकारियों ने जामुल पुलिस की टीम की तत्परता और सजगता की सराहना की है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को लेकर दुर्ग पुलिस पूरी तरह गंभीर है और इस तरह के मामलों में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अपराध की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Advertisement
Advertisement

Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *