BY : PRANJAL YADAV

🔹 अफीम के अन्तर्राज्यीय नेटवर्क पर दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई
🔹 अफीम की खरीदी-बिक्री में संलिप्त 02 और मुख्य आरोपी गिरफ्तार
🔹 प्रकरण में अब तक 03 आरोपी गिरफ्तार, सभी जेल दाखिल
🔹 205 ग्राम अफीम सहित नकदी, मोबाइल व मोटरसाइकिल जप्त
—
दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत थाना भिलाई नगर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 15.01.2026 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर थाना भिलाई नगर क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक, सेक्टर-06 भिलाई के पास एक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम रखकर उसकी बिक्री हेतु ग्राहकों की तलाश किए जाने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना की तस्दीक उपरांत तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी बलवीर सिंह, निवासी सेक्टर-06 भिलाई को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 205 ग्राम अफीम, एक मोबाइल फोन एवं अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, कुल अनुमानित कीमत ₹80,500/- जप्त की गई।
आरोपी के विरुद्ध थाना भिलाई नगर में अप.क्र. 22/2026, धारा 22(ख) नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी बलवीर सिंह द्वारा अफीम की खरीदी-बिक्री रामबाबू के माध्यम से किए जाने तथा अफीम की सप्लाई स्वरूप सोनी द्वारा किए जाने की जानकारी दी गई। उक्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को चिन्हित कर आज गिरफ्तार किया गया एवं विधिवत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

प्रकरण में अब तक कुल 03 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अन्तर्राज्यीय नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों एवं मुख्य स्रोत की पतासाजी जारी है।
गिरफ्तार आरोपी :
1️⃣ रामबाबू उर्फ कैम्बो, उम्र 45 वर्ष
निवासी – सेक्टर-06, भिलाई
2️⃣ स्वरूप सोनी, उम्र 28 वर्ष
निवासी – गीदम, जिला दंतेवाड़ा
➡️ दुर्ग पुलिस नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध सख्त एवं निरंतर कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।
