गंज-क्राइम ब्रांच TI की त्वरित कार्रवाई, 2 शातिर चोरों को मिलकर पकड़ा….

Share Now

BY : PRANJAL YADAV

Advertisement

रायपुर। थाना गंज पुलिस ने 04 दुकानों में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी चोरी का पर्दाफाश किया है। आरोपियों के कब्जे से नगदी, सोने-चांदी के आभूषण और मोबाइल सहित चोरी का सारा माल जप्त किया गया। थाना गंज पुलिस ने तत्परता और तकनीकी विवेचना के माध्यम से रात्रि में दुकानों में चोरी करने वाले शिवा वर्मा और राजेन्द्र सांवरा को पकड़ने में सफलता हासिल की।

आरोपियों के कब्जे से 27,450/- रुपये नगद, सोने का लॉकेट 3.190 ग्राम, चांदी जैसे दिखने वाले 38 सिक्के, 1 नग नंदी बैल, 1 नग विवो मोबाइल (लगभग 8,000 रुपये), और 1 नग कीपैड मोबाइल (लगभग 1,000 रुपये) बरामद किए गए। सूत्रों के अनुसार, आरोपी शिवा वर्मा पहले से ही एक शातिर चोर है, जिसके खिलाफ थाना तिल्दा-नेवरा, जिला रायपुर में 2 अपराध पंजीबद्ध हैं और वह पहले जेल निरुद्ध भी रह चुका है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Advertisement

घटना का संक्षिप्त विवरण: प्रार्थी देवानंद बजाज ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नर्मदापारा, रायपुर स्थित प्रताप थारवानी की तीन मंजिला दुकान किराये पर लेकर “अनंता किचन नोवेल्टी” नाम से संचालित करता था। दिनांक 13 जनवरी 2026 की रात्रि, दुकान बंद करने के बाद अज्ञात आरोपियों ने दुकान और आसपास की अन्य दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की। 14 जनवरी को सुबह दुकान खोलने पर नगदी, सोने-चांदी के आभूषण और मोबाइल चोरी होने का पता चला।

Advertisement

पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्यवाही: वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में ACCU क्राइम और गंज पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थलों का निरीक्षण किया। पीड़ितों और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई और सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण किया गया। मुखबिर सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एक्सप्रेस-वे रोड, चूनाभट्टी के पास से दोनों आरोपियों को चोरी का मोबाइल बेचते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद माल की बरामदगी की गई।

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों के नाम: शिवा वर्मा, पिता स्व. अरुण वर्मा, उम्र 20 वर्ष, निवासी बजरंगपारा चौक, सिलयारी, थाना धरसींवा राजेन्द्र सांवरा, पिता स्व. गोपाल सांवरा, उम्र 25 वर्ष, निवासी बजरंगपारा चौक, सिलयारी, थाना धरसींव

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी गंज सुनील दास और क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी सचिन सिंह पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में व्यापारियों और नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। अधिकारियों ने कहा कि रायपुर पुलिस अपराध नियंत्रण और नागरिक सुरक्षा के लिए सतत सजग और प्रतिबद्ध है। इस गिरफ्तारी से यह संदेश गया है कि चोरी और अन्य अपराधों के खिलाफ पुलिस तेज़ और सख्त कार्रवाई करने में सक्षम है।

Advertisement


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *