3 मकान, 3 ऑटो और कार… ड्राइवर, ब्याज पर देता था पैसा,सड़कों पर भीख मांग भिखारी ने करोड़ों कमाये , अधिकारी भी रह गए हैरान….

Share Now

BY : Pranjal Yadav

छत्तीसगढ़ टाइम न्यूज़ : इंदौर की सराफा गलियों में सालों से भीख मांगने वाला एक शख्स जब प्रशासन के सामने आया, तो उसकी सच्चाई ने सभी को चौंका दिया। लकड़ी की फिसलने वाली गाड़ी, पीठ पर बैग और हाथ में जूते के सहारे लोगों की सहानुभूति बटोरने वाला यह भिखारी असल में धनकुबेर निकला।

Advertisement


महिला एवं बाल विकास विभाग के भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत जब सराफा क्षेत्र से भिखारी मांगीलाल का रेस्क्यू किया गया, तो पूछताछ में बड़े खुलासे हुए। सामने आया कि वह रोजाना 500 से 1000 रुपये तक भीख से कमा लेता था। वह बिना कुछ कहे लोगों के पास जाकर खड़ा हो जाता और लोग खुद ही उसे पैसे दे देते थे।

जांच में यह भी पता चला कि मांगीलाल भीख से मिले पैसों को सराफा क्षेत्र के कुछ व्यापारियों को ब्याज पर देता था। वह एक दिन और एक सप्ताह के हिसाब से कर्ज देता और रोजाना ब्याज वसूलने के लिए सराफा पहुंचता था।

Advertisement



रेस्क्यू टीम के नोडल अधिकारी दिनेश मिश्रा के मुताबिक, मांगीलाल के पास शहर के अलग-अलग इलाकों में तीन पक्के मकान हैं। भगत सिंह नगर में उसका 16×45 फीट का तीन मंजिला मकान है। शिवनगर में 600 स्क्वायर फीट का दूसरा मकान और अलवास में 10×20 फीट का एक बीएचके मकान भी उसके नाम पर है। अलवास का मकान शासन द्वारा रेड क्रॉस की मदद से विकलांगता के आधार पर दिया गया था।

इतना ही नहीं, मांगीलाल के पास तीन ऑटो भी हैं, जिन्हें वह किराए पर चलवाता है। इसके अलावा उसके पास एक डिजायर कार है, जिसे चलाने के लिए उसने ड्राइवर तक रखा हुआ है। वह अलवास में अपने माता-पिता के साथ रहता है, जबकि उसके दो भाई अलग रहते हैं।

Advertisement



जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा ने बताया कि इंदौर में फरवरी 2024 से भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। शुरुआती सर्वे में 6500 भिखारी सामने आए थे। इनमें से 4500 लोगों की काउंसलिंग कर भिक्षावृत्ति छुड़वाई गई, 1600 भिक्षुकों को रेस्क्यू कर उज्जैन के सेवाधाम आश्रम भेजा गया और 172 बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया गया।


प्रशासन ने साफ किया है कि भिक्षावृत्ति करने वालों और इसे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Advertisement

                                   💐  ऐसी खबरों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ 💐

                                                      🙏🙏🙏🙏🙏


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *