
भिलाई: भिलाई में कॉर्पोरेट प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है इसी के साथ ही आज 29 तारीख को तीसरा मैच नगर निगम वर्सेस प्रेस 11 के मध्य खेला गया जिसमें प्रेस 11 की टीम ने शानदार जीत दर्ज करी

पहले बैटिंग कर नगर निगम की टीम ने 111 रनों का लक्ष्य प्रेस 11 के बल्लेबाजों को दिया इसके बाद प्रेस 11 के बल्लेबाजों ने 7 ओवर 5 बोल में रन को बना लिया मैच में शानदार बल्लेबाजी मयंक यादव ने की महज 11 गेंद में 50 रन बनाया,

दूसरे तरफ प्रवीण ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी की, प्रेस 11 के कप्तान ने बताया हमारी प्रेस 11 की टीम इस बार नए जज्बे के साथ उतरी है पिछले बार हम तीसरा मैच किसी कारण वर्ष हार गए थे अब इस बार नए जज्बे के साथ उतरे हैं

हमारे कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी हो सकता है आने वाले समय में आपको फिर से एक बार मैदान में दिखे, मगर इस बार युवाओं की टीम को प्रेस 11 ने मैदान में उतारा है
1: Pranjal Yadav ( Chhattisgarh Time)
2 : Maiyank yadav ( Cameraman )
3 : Praveen thakur ( Cameraman)
4 : Satya ( Reporter) 36Tv
5 : Sourabh ( editor )
6 : Manish Choubey ( CG Dunia )
7 : Vinod yadav ( Chhattisgarh Time)
8 : Lakshay tiwari ( Nation First news )
9: Abdul ( Cameraman)
10: Sanjay ( BAlert news )
11: Ansh ( eye 69 News )