
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नाबालिग से रेप के आरोपी को 20 साल कारावास की सजा मिली है। घटना जून 2024 की है। जब आरोपी चंद्रभूषण बरैठ (22 साल) एक 16 साल की लड़की को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया और उससे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। आरोपी उसे अपने साथ तेलंगाना के सिकंदराबाद ले गया था, जहां उसने कई बार संबंध बनाए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही नाबालिग को भी बरामद किया। इस मामले में डेढ़ साल बाद कोर्ट का फैसला आया है, आरोपी को 20 साल कारावास हुई है।

