
Kanker. कांकेर। कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कांकेर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर की गई त्वरित कार्रवाई ने कानून के प्रति पुलिस की सक्रियता को उजागर किया है। मामले के अनुसार,

पीड़िता ने 8 जनवरी को थाना कांकेर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में छात्रा ने बताया कि वह शाम लगभग 4:10 बजे कॉलेज से घर लौट रही थी। इस दौरान ग्राम पथरी जाने वाले रास्ते पर जंगलवार कॉलेज के दूसरे गेट के पास आरोपी यश साहू और उसका साथी जितेंद्र उर्फ जीतू साहू ने उसका रास्ता रोक लिया।


