
Bhilai. भिलाई। स्मृति नगर स्थित कूकर बिरयानी सेंटर में बिरयानी में चिकन पीस को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घटना के दौरान बिरयानी खाने आए युवकों और सेंटर के मैनेजर व दो कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने मैनेजर और दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित राजेश ने बताया कि वह एयरटेल फाइबर में वाई-फाई इंस्टॉलेशन का काम करता है। 13 जनवरी को शाम लगभग 4:15 बजे वह अपने दो दोस्तों राकेश साहू और हर्ष कपूर के साथ कूकर बिरयानी सेंटर में भोजन करने गया। तीनों ने तीन हाफ बिरयानी का ऑर्डर दिया, लेकिन उनकी प्लेट में कम चिकन पीस परोसा गया। वहीं, अन्य ग्राहकों को अधिक मात्रा में चिकन पीस परोसा जा रहा था।
