
भिलाई-चरोदा नगर निगम क्षेत्र में जल आवर्धन योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन की मरम्मत के बाद की गई लापरवाही अब आम लोगों की जान पर भारी पड़ने लगी है। सिरसा गेट चौक के पास फोरलेन सड़क पर छोड़े गए गड्ढों ने दुर्घटनाओं को न्योता दे दिया है।
भिलाई। भिलाई चरोदा नगर निगम क्षेत्र में जल आवर्धन योजना के अंतर्गत विभिन्न इलाकों में पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया गया था। इसी क्रम में सिरसा गेट चौक के समीप कुछ दिन पूर्व पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे नगर निगम प्रशासन द्वारा मरम्मत कराया गया।

मरम्मत कार्य के बाद सड़क किनारे खोदे गए हिस्से को केवल औपचारिकता निभाते हुए मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया। न तो समुचित भराव किया गया और न ही सड़क को पूर्व स्थिति में बहाल किया गया। परिणामस्वरूप कुछ ही दिनों में वहां गहरे गड्ढे बन गए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह फोरलेन सड़क भारी वाहनों का प्रमुख मार्ग है, बावजूद इसके नगर निगम द्वारा न तो चेतावनी संकेत लगाए गए हैं और न ही स्थायी मरम्मत की गई है। नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कर दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है।

