सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र को मारने चाकू लेकर दौड़ाया रसोइया, VIDEO…

Share Now

BY : Pranjal Yadav DURG

बिलासपुर के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के ब्वॉयज हॉस्टल में मामूली बात पर छात्र और रसोइए के बीच मारपीट हो गई। रसोइए ने छात्र को आलू गुंडा देने से मना किया, तब यह विवाद हुआ। उनका विवाद इतना बढ़ गया कि रसोइए ने छात्र को मारने के लिए चाकू लेकर दौड़ा दिया।

इस विवाद के बाद आक्रोशित छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया। विवाद और हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मारपीट और हमला करने वाले दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है। इस घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रसोइया प्लेटफॉर्म से कूदकर छात्र को चाकू लेकर दौड़ाते नजर आ रहा है।

अब जानिए पूरा मामला

दरअसल, यूनिवर्सिटी के तात्या भील हॉस्टल में कैंटीन का संचालन “सनशाइन” नाम की फर्म कर रही है। रविवार देर शाम बीटेक थर्ड ईयर का छात्र हर्ष अग्रवाल नाश्ते में बना आलू गुंडा लेने किचन में गया था। इसी दौरान रसोइए दीपक केवट (21) और दीपेंद्र केवट (19) से उसकी बहस हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों के बीच गाली-गलौज हुई, जिससे आक्रोशित होकर रसोइया प्लेटफॉर्म से कूदकर छात्र की ओर झपटा। गैलरी में दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई।


छात्रों ने मचाया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

इस विवाद के बाद हॉस्टल के छात्र एकजुट हो गए और हंगामा मचाने लगे। हॉस्टल प्रबंधन ने इस घटना की जानकारी कोनी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं, पुलिसकर्मी कैंटीन के 2 कर्मचारियों को हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठा रही थी, तब कर्मचारियों ने छात्रों को देख लेने की धमकी दी।

इससे छात्र भड़क गए और पुलिस की गाड़ी को घेर लिया। छात्रों ने पुरानी घटनाओं का हवाला देते हुए पुलिस के सामने ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। काफी समझाइश के बाद छात्र शांत हुए और उन्हें थाने आकर लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा गया।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *