
धमतरी जिले मे एक बार फिर बाघ (टाइगर) नजर आया है इस बार बाघ घने जंगलो के स्थान पर सड़क किनारे विचरण करते दिखा है. मिली जानकारी के अनुसार कल 102 एम्बुलेंस पायलट खिलावन निषाद एम्बुलेंस से जा रहे थे तभी केरेगाँव से कोटरवाही होते हुए कुरुद मार्ग जो रायपुर विशाखापटनम नये मार्ग पर उन्हें एक बाघ नजर आया. उन्होने सावधानी बरतते हुए बिना एम्बुलेंस से उतरे गाडी से बाघ का विडिओ बना लिया. उक्त वीडिओ के वायरल होने के बाद लोगो मे बाघ को लेकर चर्चा हो रही है साथ ही आसपास के क्षेत्रो मे बाघ से खतरे को लेकर भी थोड़ी दहशत है. इस संबंध मे धमतरी डी एफ ओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया.
