
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बड़े मुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार है। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 इंटरनेशनल मैच को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। मैच से पहले छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टिकट बिक्री, कीमतों और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी अहम जानकारियां साझा की है।

