दुर्ग में होगा महिला कमांडों का गठन, क्राइम मीटिंग में एसएसपी अग्रवाल ने दिए निर्देश

Share Now

भिलाई। दुर्ग जिले में महिला संबंधि अपराधों को देखते हुए महिला कमांडों के गठन का निर्देश दिया गया है। शुक्रवार को एसएसपी विजय अग्रवाल ने क्राइम मीटिंग के दौरान अफसरों को इस संबंध में निर्देश दिए। एसएसपी अग्रवाल ने अलग अलग बिंदुओं पर अधिकारियों को निर्देश दिया।

बैठक के दौरान एसएसपी अग्रवाल ने लंबित मर्ग, साइबर सम्बंधित अपराध अन्य प्रकरणों में ठोस साक्ष्य संकलन कर केस को मजबूती प्रदान करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। जनता के विरुद्ध तथा पुलिस के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों का समय पर निराकरण किये जाने का भी निर्देश दिया। इसी प्रकार अवैध शराब में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही बढ़ाने का भी निर्देश दिया।

निगरानी बदमाशों पर रखे कड़ी नजर


एसएसपी अग्रवाल ने बैठक के दौरान निगरानी बदमाशों पर लगातार निगाह रखने, इनके गतिविधियों की जांच किए जाने, अवैध कार्यों में संलिप्त आरोपियों की जानकारी प्राप्त कर इनके विरूद्ध ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार सक्रिय चाकूबाजों, नशेड़ियों को सूचीबद्ध कर कार्यवाही किए जाने निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में हर्षित मेहर नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, प्रशांत पैकरा नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन अनूप लकड़ा, चंद्र प्रकाश तिवारी उप पुलिस अधीक्षक रक्षित केंद्र, भारती मरकाम नगर पुलिस अधीक्षक नेवई, आकर्षि कश्यप, उप पुलिस अधीक्षक एवं जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित थे ।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *