Ward 19 की शानदार सेमीफाइनल में एंट्री..

Share Now

Real video Team ward 19

भिलाई के शांति नगर में आयोजित मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता में वार्ड क्रमांक 19 की शानदार सेमीफाइनल में एंट्री हुई वार्ड 19 काफी संघर्षों के बाद पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंची है अबका जो सफर है बहुत ही मुश्किल भरा रहेगा शांति नगर में आयोजित मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता में वार्ड 19 के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते दिखे

छत्तीसगढ़ टाइम की टीम ने जब कप्तान से बात कर तो कप्तान ने बताया कि हमारी टीम हमारी जान है और इसी के साथ ही वॉइस कप्तान ने बताया कि वार्ड 19 हर साल के भांति इस साल भी काफी संघर्षों के बाद सेमीफाइनल तक पहुंची है निश्चित ही हम फाइनल तक पहुंच कर फाइनल का किताब उठाएंगे अनोखी बात यह है कि इस टीम में एक 17 साल का बच्चा भी है जो पूरी टीम के मुकाबले में सबसे अच्छी पारी खेल कर गया है पिछले मैच में इस बच्चे ने सबसे अच्छा अनोखा प्रदर्शन किया था

दूसरे तरफ कप्तान मयंक यादव है वह इस कप्तान चिंटू है वही टीम के अन्य सदस्यों में तेज गेंदबाज राकेश शामिल है वार्ड क्रमांक 19 के पार्षद रामानंद मोरिया है उन्होंने भी अपनी टीम को बधाई दी है साथ ही में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *