रिटेंशन स्कीम आवास के नए नियम को वापिस लेने, कार्मिकों के मिनिमम वेज, टाउनशिप मार्केट के लीज नवीनीकरण, सेक्टर 9 हॉस्पिटल के निजीकरण, हाउस फॉर ऑल स्कीम, के मुद्दे पर गांधीवादी तरीके से समर्थकों के साथ कर रहे हैं आंदोलन…
विधायक देवेंद्र यादव ने आज सिविक सेंटर चौक पर गांधी वादी तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने सेल बीएसपी प्रबंधन की हाल ही लिए गए निर्णय और नीतियों को जन विरोधी बताकर विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेस के स्थानीय नेता और यूनियन के अनेक प्रतिनिधियों ने मंच पर आकर विधायक के शांतिपूर्ण आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की। बीएसपी प्रबंधन के कथित निर्णय के खिलाफ विधायक देवेंद्र यादव ने 20 और 21 दिसंबर को गांधी वादी तरीके से हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया था।