
दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के SDO एम.ए. खान का 1 लाख 20 हजार रुपए रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला जल जीवन मिशन के 53 लाख रुपए के काम से जुड़ा है, जिसमें बिल पास करवाने के लिए SDO ने 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी।

ठेकेदार नवीन वर्मा के मुताबिक बिल एक साल तक अटका रहा और करीब 2 लाख रुपए देने के बावजूद भुगतान नहीं हुआ। दिसंबर 2024 को कमीशन की पहली किस्त के रूप में 1 लाख 20 हजार रुपए देने पर ठेकेदार ने चुपके से वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें SDO पैसे लेते नजर आए। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने तुरंत शोकॉज नोटिस जारी किया।

