
उतई । दक्षिण एशियाई बाल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन 27 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक पटना (बिहार) में किया गया। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय बाल बैडमिंटन टीम की महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किए।चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ियों ने विशेष पहचान बनाई।

दुर्ग जिले के उतई गांव की होनहार बेटी चेतना साहू, पिता भुनेश्वर साहू , ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीतकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के दौरान चेतना साहू ने अपने सभी मुकाबलों में शानदार तकनीक, अनुशासन और आत्मविश्वास का परिचय दिया।

उन्होंने कड़े मुकाबलों में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से उतई गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है । चैम्पियनशिप में महिला भारत ने श्रीलंका को 35-13, 35-13 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। चेतना साहू ,पिता भूनेश्वर साहू ने बताया की मैं पढ़ाई के साथ – साथ सबसे अधिक रुचि खेल खेलना और खेल में भाग लेना मुझे बहुत पसंद था ।

मेरी इसी निरंतर प्रयास ने दक्षिण एशियाई चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक सफलता हासिल हुआ ,मेरी इस सफलत में मेरी फ़ैमिली और कोच की बड़ी योगदान है।