
जगदलपुर। एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत छत्तीसगढ़ में एक और बड़ी सफलता मिली है। दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान के तहत शुक्रवार को 63 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 18 महिला नक्सली भी शामिल हैं। खासबात यह है कि पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन कड़ती इनमें शामिल है। सरेंडर करने वालों पर एक करोड़ से भी ज्यादा का इनाम घोषित था।

बता दें छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के पुनर्वास को लेकर सरकार द्वारा कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर लगातार नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं। दो दिन पहले सुकमा में 26 नक्सलियों ने सरेंडर किया था। वहीं अब दंतेवाड़ा में 63 नक्सलियों का सरेंडर इस बात का संकेत देता है कि राज्य की पुलिस और सुरक्षा बल नक्सलवाद के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं

और नक्सलियों के प्रभाव को कम करने में सफल हो रहे हैं। लोन वर्राटू (घर वापसी) अभियान के तहत नक्सलियों को मुख्यधारा में वापस लाने के प्रयास सफल हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र में शांति और विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीतियों के तहत मुख्यधारा में एकीकृत करने और उन्हें बेहतर जीवन जीने के अवसर प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी।
