
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार कार मुरुम लोड हाईवा से टकरा गई। हादसे में कार सवार युवक-युवती की मौत हो गई। वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि अचानक ब्रेक लगाने की वजह से कार बेकाबू हो गई। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान हिमांशु राठौर (22) और अंशु चंद्रा (21) के रूप में की गई है। दोनों जांजगीर-चांपा जिले के रहने वाले थे। शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। हादसे का LIVE वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गाड़ी फिल्मी स्टाइल में यू-टर्न होकर हाईवा से टकराकर आगे बढ़ती नजर आ रही है।



