कॉलोनी कि सड़क को कब्जा कर सकरी बनाने व पेट्रोल पंप खोलने पर भारी आक्रोश… नगर निगम आयुक्त को कॉलोनी वासियों ने सोपे ज्ञापन…

Share Now

भिलाई नगर 17 जनवरी 2026:- चंद्र नगर कोहका में अग्रसेन आईटीआई के सामने कॉलोनी वासियों को गुमराह कर चारों तरफ मिट्टी के बड़े-बड़े टिले बनाकर कॉलोनी वासियों को यह कहा गया कि यहां कंपलेक्स बनाया जा रहा है मगर जब 20 फीट की सड़क को कब्जा कर सकरी कर दिया गया एवं कॉलोनी की लोग गिरने लगे घायल होने लगे आपत्ति करने के बावजूद ध्यान नहीं दिया गया तब कॉलोनी के लोगों ने देखा कि यहां पर कॉलोनी वॉसियो को गुमराह कर पेट्रोल पंप का निर्माण भी किया जा रहा है

जबकि सरकार के नियम के अनुसार पेट्रोल पंप आसपास कॉलोनी नहीं होनी चाहिए जबकि यहां पर शैक्षणिक संस्थान छोटे-छोटे बच्चों का स्कूल और आईटीआई जैसे शैक्षणिक संस्थान है आसपास कॉलोनी भी है जबकि कॉलोनी वासियों को यह बोला जा रहा था कि यहां पर कंपलेक्स बनाया जा रहा है गहराई से जांच करने पर पता चला कि यहां पर अवैध रूप से पेट्रोल पंप की टंकी बैठा ली गई है जबकि रोड की जगह को भी अतिक्रमण करके 20 फीट की रोड को जगह के 3 फीट अतिक्रमण कर लिया गया जिसके कारण आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है अगर कॉलोनी में एक कर घुसती तो दूसरी कार को पूरी बैक करके जाना पड़ता है कॉलोनी के सैकड़ो लोगों का जीवन नर्क बना दिया गया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *