
BY : Pranjal Yadav DURG
भिलाई : भिलाई का प्रसिद्ध कॉलेज रुंगटा कॉलेज में इस बार भव्य रूप से बड़े स्वरूप में जो है रुंगटा कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है जिसका आगाज भी हो चुका है, मगर आपको एक बात जानना चाहिए की रुंगटा कॉलेज 2003 के बाद आज तक भिलाई नगर निगम का संपत्ति कर जमा नहीं करा है

सालाना अगर बात करें तो लगभग कई करोड़ की संपत्तिकर रुंगटा कॉलेज को जमा करना था भिलाई नगर निगम को जो की 2003 के बाद आज तक नहीं हुआ है जानकारी सूत्रों के हवाले से मिल रही है कि रुंगटा कार्निवल में हर साल एक फेमस फिल्म स्टार एक्टर सिंगर इत्यादि लोगों को हर वर्ष भारी शुल्क देकर बुलाते हैं

मगर रुंगटा कॉलेज का 2003 से आज तक का संपत्ति कर जो है नगर निगम को नहीं दिया गया है इसकी जानकारी भिलाई नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज ने स्पष्ट रूप से छत्तीसगढ़ टाइम को जानकारी देते हुए बताया है कि जनता के पैसों को किस तरह से उपयोग किया जा रहा है भिलाई के खास कर छात्रों को और नेताओं को देखना चाहिए क्योंकि लगभग लाखों करोड़ों रुपए की बकाया राशि बची है

और जहां एक गरीब आदमी संपत्ति कर जमा नहीं करता है तो उसके घर में ताला लगा दिया जाता है जबकि यह बड़ी-बड़ी संस्थाएं चल रहे हैं इन्हें आज तक इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं करी गई है बताया ऐसा जा रहा है कि अब तो रुंगटा यूनिवर्सिटी भी बन चुकी है जो की संचालित होना शुरू भी हो गई है

और आज तक नगर निगम का पैसा ही नहीं दिया गया है क्या आने वाले समय में कॉलेज को ताला लगाया जाएगा यह एक प्रश्न है जो कि आप सभी के मन में दौड़ रहा होगा इसका पूरी जानकारी छत्तीसगढ़ टाइम के यूट्यूब चैनल पर देखिएगा

