पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा पंडाल के पास संदिग्धों पर कार्रवाई, 9 लोग हिरासत में…

Share Now

Advertisement

दुर्ग पुलिस ने दिव्य श्री हनुमंत कथा पंडाल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के तहत संदिग्ध व्यक्तियों पर कार्रवाई की है। यह कार्यक्रम 25 दिसंबर से भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 6 में पं. धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन के दौरान आयोजित किया जा रहा है।

Advertisement

यहाँ जो बात मायने रखती है, वह यह कि पुलिस चैन स्नैचिंग, पॉकेटमारी और चोरी जैसी वारदातों को रोकने के लिए लगातार निगरानी कर रही है। कथा स्थल के भीतर और आसपास घूम रहे संदिग्ध पुरुष और महिलाओं की चेकिंग की गई।

Advertisement


जांच के दौरान कई लोग बिना पास और बिना किसी वैध आईडी प्रूफ के पाए गए। इनमें से अधिकतर बाहरी राज्यों के थे। पूछताछ के बाद इन्हें हिरासत में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और इस्तगासा तैयार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।पुलिस का कहना है कि भीड़भाड़ वाले धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में पॉकेटमारी व चैन स्नैचिंग की आशंका रहती है, इसलिए अलग से स्पेशल टीम तैनात की गई है। बाहरी राज्यों से आने वाले संदिग्ध गिरोहों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

Advertisement


हिरासत में लिए गए संदिग्धों के नाम

कमसा मारमुत्तु नायडू

काजल नायडू

पूजा रजनी नायडू (नंदुरबार, महाराष्ट्र)

रोशनी रजनी नायडू (नंदुरबार, महाराष्ट्र)

सुमन इकरन

अनीता जाटव (भरतपुर, राजस्थान)

मोनी जाटव

गुड्डी जाटव (हरिनगर पलवल, हरियाणा)

गौरी जाटव (चितौकरी, भरतपुर, राजस्थान)


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *