
नगरी / सिहावा, बेलरगांव। भखारा में बुधवार दोपहर को बिजली ऑफिस के सामने मेन रोड पर देवरी निवासी का सीजी 05 ए ई 0291 में अचानक आग लग गई, चालक ने अचानक गाड़ी रोककर खुद को बचाया, गाड़ी पूरी तरह जल कर खाक हो गई, कुछ देर के लिए रोड पर गाड़ियों की लाईन लग गई


