
भिलाई के शांति नगर में आयोजित मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता में वार्ड क्रमांक 19 की शानदार सेमीफाइनल में एंट्री हुई वार्ड 19 काफी संघर्षों के बाद पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंची है अबका जो सफर है बहुत ही मुश्किल भरा रहेगा शांति नगर में आयोजित मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता में वार्ड 19 के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते दिखे

छत्तीसगढ़ टाइम की टीम ने जब कप्तान से बात कर तो कप्तान ने बताया कि हमारी टीम हमारी जान है और इसी के साथ ही वॉइस कप्तान ने बताया कि वार्ड 19 हर साल के भांति इस साल भी काफी संघर्षों के बाद सेमीफाइनल तक पहुंची है निश्चित ही हम फाइनल तक पहुंच कर फाइनल का किताब उठाएंगे अनोखी बात यह है कि इस टीम में एक 17 साल का बच्चा भी है जो पूरी टीम के मुकाबले में सबसे अच्छी पारी खेल कर गया है पिछले मैच में इस बच्चे ने सबसे अच्छा अनोखा प्रदर्शन किया था


दूसरे तरफ कप्तान मयंक यादव है वह इस कप्तान चिंटू है वही टीम के अन्य सदस्यों में तेज गेंदबाज राकेश शामिल है वार्ड क्रमांक 19 के पार्षद रामानंद मोरिया है उन्होंने भी अपनी टीम को बधाई दी है साथ ही में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

